कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में शाम के सत्र में होगा कारोबार
नई दिल्ली:(New Delhi) महाराष्ट्र दिवस होने की वजह से आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में भी छुट्टी है। आज फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट में भी कोई कारोबार नहीं होगा। हालांकि कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में कारोबारी छुट्टी सिर्फ सुबह के सत्र में ही रहेगी। शाम के सत्र में कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में कारोबार आम दिनों की तरह ही खुला रहेगा।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर शेयर बाजार के सभी सेक्टरों में तेजी का रुख बना रहा था। खासकर बैंकिंग, यूटिलिटी, इंडस्ट्रियल, टेलीकम्युनिकेशन, पावर, कमोडिटी और टेक सेक्टर के शेयरों में जोरदार बढ़त देखी गई थी। बाजार में आई तेजी के कारण बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 1.32 प्रतिशत की और स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.91 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई थी। बाजार में आई तेजी के कारण शुक्रवार को सेंसेक्स 463.06 अंक यानी 0.76 प्रतिशत मजबूत होकर 61,112.44 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 149.95 अंक यानी 0.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,065 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।
इस बीच आज ग्लोबल मार्केट से भी मजबूत संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक मजबूती के साथ करोबार करके बंद में होने सफल रहे थे। इसी यूरोपीय बाजारों में भी तेजी का रुख बना हुआ था। आज भारत के अलावा एशिया के 9 बाजारों में से 7 बाजारों में 1 मई की वजह से छुट्टी है। जबकि एसजीएक्स निफ्टी और निक्केई इंडेक्स में तेजी बनी हई है। एसजीएक्स निफ्टी 117.50 यानी 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,246.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निक्केई इंडेक्स भी 284.04 अंक यानी 0.98 प्रतिशत उछल कर 29,140.48 अंक के स्तर तक पहुंच गया है।