Mirzapur : समारोह स्थल से कम नहीं होंगे मॉडल व सखी बूथ

0
127

मतदाताओं को लुभाएगा सेल्फी प्वाइंट

मीरजापुर : अगर आप वोट डालने जा रहे हैं और बूथ पर शादी समारोह जैसी सजावट हो तो चैकिएगा नहीं। दरअसल, 10 मई को छानबे विधानसभा का उप चुनाव होगा। छानबे विधानसभा में तीन माॅडल व एक सखी बूथ बनाए गए हैं। सेल्फी लेने के लिए अलग से सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जो आकर्षक का केंद्र बनेंगे। माडल बूथ बनाने का उद्देश्य यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग माडल बूथ पर पहुंचकर मतदान कर सकें।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत मॉडल बूथ बनवाया गया है। इन बूथों पर टेंट और साज-सज्जा होगी। दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। इसके अलावा आगे एक गेट बनाया जाएगा, जिसमें मतदान करने की अपील लिखी होगी। मतदान बूथ पर जाते ही मतदाता मित्र आपका स्वागत करेंगे। आपको आपके कक्ष तक पहुंचाएंगे। मतदाताओं व मतदान कर्मचारियों के लिए पानी, बिजली, बैठने के लिए व शौच के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मॉडल बूथ खासतौर पर फूल और गुब्बारों से सजाए जाएंगे, जो मतदाताओं को लुभाएंगे ही, मतदात के लिए भी प्रेरित करेंगे। दीवारों पर विभिन्न प्रकार की चित्रकारी देखने को मिलेगी। इसके अलावा सखी बूथ भी बनाए जाएंगे। सखी बूथ पर सभी महिला कार्मिक तैनात रहेंगी। विधानसभा उप चुनाव को लेकर प्रशासन जोर-शोर से तैयारी में जुटा हुआ है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रताप शुक्ल ने बताया कि छानबे विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 37 बापू उपरौध इंटर कालेज लालगंज, मतदान केंद्र 105 प्राथमिक विद्यालय देवहट ड्रमडगंज व मतदान केंद्र 106 प्राथमिक विद्यालय देवहट ड्रमडगंज को माॅडल बूथ बनाया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र 38 प्राथमिक विद्यालय खजुरी को सखी बूथ बनाया गया है, जहां मतदाता मतदान करने के उपरांत सेल्फी भी ले सकेंगे।

ये मिलेंगी सुविधाएं

मॉडल बूथों पर टेंट व कुर्सी के साथ जमीन पर मैट बिछाई जाएगी। गर्मी से बचने के लिए पंखों की व्यवस्था होगी। दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर व रैंप बनवाए जाएंगे। एंबुलेंस भी मौजूद रहेगी। मतदाता सुविधा केंद्र खोला जाएगा। वरिष्ठ नागरिक व महिलाओं के लिए अलग लाइन होगी। सस्ते दर पर चाय व अन्य खाद्य पदार्थ मुहैया कराया जाएगा। मतदाताओं के साथ आने वाले बच्चों के खेलने के लिए सुविधा होगी।