प्रयागराज : प्रयागराज के डिप्टी सीएमओ सुनील कुमार सिंह का शव सोमवार को सिविल लाइन स्थित एक होटल में फंदे पर लटकता मिला। सूचना पाकर मौके पर जिलाधिकारी सहित पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचें और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
संचारी विभाग में नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ सुनील कुमार सिंह वाराणसी पाण्डेयपुर के मूल निवासी हैं। सबेरे उनका शव होटल के कर्मचारियों ने देखा। इसके बाद सीएमओ को फोन किया गया। प्रभारी सीएमओ डॉ अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। होटल के कमरा नम्बर 106 के दरवाजे को मास्टर ‘की’ से खोला गया। मौके पर फोरेंसिक टीम ने कमरे से साक्ष्य भी जुटाये हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शव को देखा तो अंदेशा जताया कि यह हत्या है। जबकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्यवाही की जायेगी। मौके पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने फोरेंसिक टीम और पुलिस विभाग से केस को वर्कआउट करने के बारे में बातचीत भी की।