spot_img
HomelatestRatlam : 11 हजार हितग्राहियों ने नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवासो में गृह प्रवेश...

Ratlam : 11 हजार हितग्राहियों ने नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवासो में गृह प्रवेश किया

रतलाम : राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को देश के लाखों हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नवनिर्मित आवासों में गृह प्रवेश करवाया गया। इस अवसर पर रतलाम जिले में भी लगभग 11 हजार हितग्राहियों ने अपने पीएम आवास में गृह प्रवेश किया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का लाइव प्रसारण भी देखा सुना गया।

रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना द्वारा ग्राम सालाखेड़ी में गृह प्रवेश करवाया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी ने जावरा जनपद पंचायत के ग्राम आक्याबेनी में हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया। पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत, सांसद प्रतिनिधि कालू सिंह परिहार ने आलोट जनपद पंचायत के ग्राम शेरपुरखुर्द में तथा पूर्व विधायक संगीता चारेल तथा जनपद अध्यक्ष कैलाशीबाई द्वारा सैलाना जनपद पंचायत के ग्राम सुंडी में हितग्राहियों को पीएम आवासो में गृह प्रवेश करवाया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर