New Delhi: प्रधानमंत्री ने राजस्थान दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं

0
172
New Delhi

नयी दिल्ली:(New Delhi) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बृहस्पतिवार को राजस्थान दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और राज्य के चौतरफा विकास की कामना की।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘राजस्थान दिवस पर राज्य के सभी भाई-बहनों को मेरी ओर से ढेरों शुभकामनाएं। इस अवसर पर मैं गौरवशाली विरासत से समृद्ध इस प्रदेश के चौतरफा विकास की कामना करता हूं।’’

उल्लेखनीय है कि 30 मार्च, 1949 को जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर की तात्कालीन रियासतों के विलय के बाद ‘‘वृहत्तर राजस्थान संघ’’ बना था। यही राजस्थान की स्थापना का दिन माना जाता है।