New Delhi : राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपने परिचय में ‘अ-योग्य सांसद’ लिखा

0
71
New Delhi: Rahul Gandhi wrote 'unqualified parliamentarian' in his introduction on Twitter.

नयी दिल्ली: (New Delhi) लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को ट्विटर पर अपने परिचय में बदलाव करते हुए ‘अ-योग्य सांसद’ (डिस्क्वालीफाइड एमपी) लिखा।उन्होंने वायनाड के अपने आधिकारिक ट्विटर खाते में भी अपने परिचय की जगह पर अ-योग्य सांसद लिखा।

केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत द्वारा 2019 के मानहानि के एक मामले में दो साल जेल की सजा सुनाये जाने के मद्देनजर शुक्रवार को उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनका अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा।गांधी ने अभी तक पुनरीक्षण याचिका दायर नहीं की है, लेकिन कांग्रेस ने कहा है कि वह इस प्रकरण से कानूनी और राजनीतिक रूप से निपटेगी।