कौशांबी :(Kaushambi) कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र (Kokhraj police station area of Kaushambi district) में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद कथित रूप से ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
कोखराज थाने के प्रभारी रमेश पटेल ने बताया कि थाना क्षेत्र के सुजालपुर बमरौली गांव निवासी साजन पासी (50) का शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर अपनी पत्नी रानी (48) से विवाद हो गया था, जिसके बाद साजन ने रानी की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी।
पटेल ने बताया कि पत्नी की हत्या करने के बाद साजन गांव के पास से गुजर रही रेल की पटरी पर गया और प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही एक मालगाड़ी के आगे छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच क रही है।