Washington: भारतीय अमेरिकी गायकवाड़ फ्लोरिडा के विश्वविद्यालय के न्यासी मंडल में पुन: नियुक्त

0
156
Washington

वाशिंगटन:(Washington) फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसांटिस (Florida Governor Ron DeSantis) ने प्रभावशाली भारतीय अमेरिकी व्यवसायी दिग्विजय ‘डैनी’ गायकवाड़ को फ्लोरिडा के एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के न्यासी मंडल में शुक्रवार को पुन: नियुक्त किया।

गवर्नर के कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘गवर्नर रॉन डीसांटिस ने दिग्विजय ‘‘डैनी’’ गायकवाड़ को ‘यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल फ्लोरिडा’ के न्यासी मंडल में फिर से नियुक्त करने की घोषणा की।’’

ओकाला निवासी गायकवाड़ एनडीएस यूएसए के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। इसके अलावा वह डैनी जी मैनेजमेंट के संस्थापक, डैनी डेवलपमेंट एंड इंवेस्टमेंट के संस्थापक और डीजी हॉस्पिटैलिटी के मालिक हैं।

गायकवाड़ का जन्म वडोदरा में हुआ था। उनके पिता एक न्यायाधीश और दादा भारतीय सेना में कर्नल थे। उन्होंने वडोदरा स्थित सयाजीराव गायकवाड़ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक की डिग्री ली। वह अपनी पत्नी मनीषा के साथ 1987 में अमेरिका आ गए थे।