New Delhi : कर्नाटक में तीसरा इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण संकुल स्थापित करेगी सरकार

0
118

नयी दिल्ली : केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र ने कर्नाटक के लिए तीसरे इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण संकुल (ईएमसी) को मंजूरी दे दी है। इसे धारवाड़ जिले में लगाया जायेगा।

मंत्री के ट्विटर पर साझा किए गए दस्तावेजों के अनुसार, ‘‘ईएमसी के विकास के लिए 179 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसमें से 89 करोड़ रुपये भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित किए जाएंगे। यह 224.5 एकड़ क्षेत्र में लगाया जायेगा।’’

वहीं तीनों ईएमसी संचयी रूप से 1,337 एकड़ क्षेत्र को कवर करेगा। इन तीनों के विकास पर अनुमानित 1,903 करोड़ रुपये की लागत बैठेगी। इसमें से 889 करोड़ रुपये केंद्र सरकार देगी।

इन सभी तीन ईएमसी में एप्पल विक्रेताओं फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण प्रमुख हैं।

चंद्रशेखर ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में कर्नाटक के नेतृत्व का और विस्तार करने के लिए आज हुबली धारवाड़ में नया इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण संकुल परियोजना को मंजूरी दी गई है।’’

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सरकार को ईएमसी से निकट भविष्य में 1,500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश जुटाने की उम्मीद है। इसके अलावा इससे 18,000 से अधिक लोगों के लिए रोजगार सृजित होने का अनुमान है।