Noida : एमसीडी में नौकरी लगवाने के नाम पर साढे चार लाख की ठगी

0
298
Noida: Fraud of four and a half lakhs in the name of getting a job in MCD

नोएडा: (Noida) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिला स्थित एक बीपीओ (कॉल सेंटर) में काम करने वाले एक इंजीनियर से एक युवक ने दिल्ली नगर निगम(एमडीसी) में नौकरी दिलाने के नाम पर कथित रूप से साढ़े चार लाख रुपये ठग लिए।

थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली के रहने वाले विपिन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि नरेश नामक एक व्यक्ति उन्हें मिला तथा उसने दावा किया उसकी जान पहचान दिल्ली सरकार में है और वह विपिन की एमसीडी में नौकरी लगवा देगा।उन्होंने बताया कि एमसीडी में नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपी ने विपिन से साढ़े चार लाख रुपये ठग लिए।थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।