
अमेठी : (Amethi) अमेठी जिले के रामगंज क्षेत्र (Ramganj area of Amethi district) में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को दर्ज प्राथमिकी के हवाले से बताया कि रामगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 21 मार्च की शाम को 14 वर्षीय लड़की घर से दूर गांव में ही स्थित एक दुकान से सामान लेने जा रही थी। आरोप है कि रोहित पाल नामक युवक लड़की को अपने वाहन में अगवा करके ले गया और उससे बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि लड़की बुधवार सुबह बदहवास हालत में घर लौटी तो उसने पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।