New Delhi: दिल्ली में मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई वायु गुणवत्ता

0
203
New Delhi

नयी दिल्ली: (New Delhi) राष्ट्रीय राजधानी (national capital) में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान में से दो डिग्री सेल्सियस कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी।

विभाग के अनुसार, दिन में आशिंक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान के 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 163 (मध्यम श्रेणी) दर्ज किया गया।

शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई को ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है।

सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 80 प्रतिशत दर्ज की गई।