
सहारनपुर : (Saharanpur) उत्तर प्रदेश के लोकनिर्माण राज्य मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह का समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं को कथित रूप से धमकी देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सहारनपुर की देवबंद सीट से भाजपा विधायक सिंह ने मंगलवार को सहकारी विकास समितियों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों के सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए सपा कार्यकर्ताओं को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा ‘उनको बताना चाहता हूं और फिर से चेतावनी दे रहा हूं कि यदि ब्रजेश सिंह और भारतीय जनता पार्टी के एक भी कार्यकर्ता की तरफ आंख उठायी तो जवाब उसी भाषा में देना जानता हूं। किसी तरह की गलतफहमी हो तो उसे निकाल दो।’ राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार सपा के गुंडे—माफिया तत्वों को मिट्टी में मिलाकर दम लेगी। उन्होंने सहकारी समितियों के चुनावों को महज ट्रेलर बताते हुए कहा, ‘मैं फिर कहा रहा हूं, यह चुनाव सिर्फ ट्रेलर है।’ लोकनिर्माण राज्य मंत्री कुंवर ब्रजेश सिह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।