Jaipur : युवक ने पत्नी के परिजनों पर उसका अपहरण कर नाक काटने का मामला दर्ज करवाया

0
134

जयपुर : राजस्थान के अजमेर जिले के गेगल थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवक ने पत्नी के परिजनों पर उसका अपहरण कर कथित रूप से नाक काटने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

थानाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सोमवार को दर्ज शिकायत में पीडित ने आरोप लगाया कि 18 मार्च को उसके साले और एक अन्य रिश्तेदार ने कथित रूप से उसका अपहरण कर लिया और उसे नागौर के एक गांव में ले जाकर उसकी नाक काट दी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

कुमार ने बताया कि पीड़ित का युवती के साथ प्रेम संबंध था और कुछ समय पहले उसने शादी कर ली थी।

उन्होंने बताया कि लड़की के परिजन इस शादी से नाखुश थे।