Kashimira : वेश्यावृत्ति करवाने वाले आरोपी गिरफ्तार

0
114

काशीमीरा : प्रिवेंशन ऑफ इम्मोरल ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को एक गोपनीय सूचना मिली कि स्टेट्स एंड स्पा फैमिली सैलून जो पेनकरपाड़ा, काशीमीरा के पास है इसे चालने वाला शीतल कोली और एक स्पा के मैनेजर प्रदीप राजोरिया, मसाज की आड़ में लड़कियों से वेश्यावृत्ति करवाते हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनैतिक मानव परिवहन कक्ष के पुलिस समीर अहिरराव ने एक फर्जी ग्राहक को स्टेटस एंड स्पा फैमिली सैलून में भेजा और पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे। जब छापेमारी की गई, तो स्टेटस एंड स्पा फैमिली सैलून के मालिक दिनेश अमीन, शीतल कोली, मैनेजर प्रदीप राजोरिया ने स्पा में फर्जी ग्राहक को बुलाया और सफाईकर्मी छोटूकुमार उर्फ ​​लोकेश यादव के माध्यम से तीन महिलाओं को दिखाकर वेश्यावृत्ति लिए उकसाया और वेश्यावृत्ति के मुआवजे के रूप में राशि तय की और प्रबंधक प्रदीप राजोरिया ने राशि स्वीकार की फर्जी ग्राहक को वेश्यावृति के लिए महिलाओं को उपलब्ध कराने व वेश्यावृति के लिए स्वीकार की गई राशि तथा 03 पीड़िताओं को छुड़ाते हुए आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।