
उल्हासनगर : कल्याण लोकसभा के सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन द्वारा अंबरनाथ शिव मंदिर में आयोजित 4 दिवसीय शिवमंदिर आर्ट फेस्टिवल पूरी तरह से सफल रहा है और भोलेनाथ के भक्त भक्ति भाव का आनंद लिए । शुक्रवार की रात हिंदी के मशहूर सिंगर अमित त्रिवेदी के गानों का आनंद कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित 25 हजार से भी अधिक जनसमूह ने लिया। इस कार्यकर्म के अंदर युवा वर्ग में विशेष उत्साह व उमंग देखा गया। डॉ श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन के बैनर तले गुरुवार से पुरातन कालीन मंदिर के सामने के मैदान में महोत्सव प्रारंभ हुआ, लेकिन बेमौसम की बरसात के कारण पहले दिन राकेश चौरसिया व प्रसिध्द गज़ल गायक पंकज उदास का कार्यक्रम हो नहीं पाया। शुक्रवार को अमित त्रिवेदी एवं उनकी टीम के देवेंद्र पाल के गीतों का भक्तों ने लुत्फ लिया। महोत्सव स्थल व आसपास के परिसर को बहुत ही सुंदर व आकर्षक तरीके से सजाया गया है। संगीत, कला की कृतियों की प्रदर्शनी और चित्रकारों की तस्वीरों की प्रदर्शनी, फूड फेस्टिवल जैसे विभिन्न कार्यक्रम फेस्टिवल आकर्षण का केंद्र हैं। महोत्सव में आयोजक व क्षेत्रीय सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे, विधायक डॉ बालाजी किणीकर, पूर्व नपा अध्यक्ष अरविंद वालेकर, सुनील चौधरी, उल्हासनगर के राजेंद्र चौधरी, श्रीनिवास वाल्मीकि, बाला श्रीखंडे, मनीषा राजपूत,शिवसेना हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रमोद चौबे, बदलापुर के शहर प्रमुख वामन म्हत्रे के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। शनिवार की सुबह दूसरे मंच पर मशहूर प्लेबैक सिंगर अनुराधा पौडवाल, मनजीत सिंह और उनकी टीम ने शनिवार को एक से बढ़कर एक भक्ती गीत प्रस्तुत कर उपस्थित हजारों श्रोताओं का मन मोह लिया।

शिव मंदिर कला महोत्सव में भगदड़ मचने से 11 लोग घायल
बता दें कि शिवमंदिर परिसर में चल रहे शिव मंदिर कला महोत्सव में भगदड़ मचने से 11 महिला, पुरुष और बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए घटना रविवार शाम की है। आपको बता दें कि श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन द्वारा हर साल शिव मंदिर कला महोत्सव का आयोजन किया जाता है। रविवार को शिव मंदिर कला महोत्सव का तीसरा दिन था और कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए। शाम करीब चार बजे कार्यक्रम स्थल पर जाने के लिए लोग में गेट पर जमा हो गए और अंदर जाने की जद्दोजहद में वहां भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 11 लोगों के घायल होने की जानकारी शिवाजी नगर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने एक विज्ञप्ति जारी कर दी। विज्ञप्ति के मुताबिक सभी घायलों को छाया अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद 9 लोगों को डिस्चार्ज मिल गया लेकिन 2 लोगों को बेहतर उपचार के लिए उल्हासनगर के मध्यवर्ती अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के पश्चात उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया गया। इस घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. डॉ श्रीकांत शिंदे ने कहा कि अपेक्षा से ज्यादा भीड़ जमा हो गई थी और अगले साल ज्यादा बड़ा इंतजाम करेंगे जिससे किसी को तकलीफ ना होने पाए हालांकि यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ है।