Bhayandar : मनपा स्कूल के छात्रों ने तैयार किया एयर कूलर

0
81

भायंदर : मनपा स्कूल के छात्रों के हुनर को देख मनपा आयुक्त व प्रशासक दिलीप ढोले ने छात्रों को बधाई दी। मनपा द्वारा छात्रों के लिए तरह-तरह के प्रयास किए गए हैं जैसे छात्रों के लिए डिजिटल फॉर्मेट में कक्षाएं शुरू की गई हैं।
इसके तहत ही मनपा स्कूल नंबर-4 के छात्रों ने कचरे से टिकाऊ उपकरण तैयार किया है, इस उकरण को छात्रों ने बनाकर अपनी कला और वैज्ञानिक विचारों को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उपायुक्त (शिक्षा) कल्पिता पिंपले, कार्यकारी अभियंता शरद नानेगांवकर, सहायक आयुक्त सचिन बच्छाव एवं शिक्षक उपस्थित थे।
मनपा के स्कूल नंबर-4 के कक्षा-7 में पढ़ने वाले तीन छात्रों ने आयुक्त को कचरे से टिकाऊ वैज्ञानिक सामग्री भेंट की। छात्र शुभम मालेकर ने पुरानी और क्षतिग्रस्त बैटरी, पंखे, मोटर, रिसीवर, चार्जर, रिमोट आदि का उपयोग करके रिमोट कंट्रोल पंखा बनाया। छात्र शिवम जायसवाल ने प्लास्टिक की बोतल, पुराने पाइप, मोटर और कार्डबोर्ड से खाद छिड़काव की मशीन बनाई। छात्र फैजान पिंजारी ने एक पुराने पेपर बॉक्स, लोहे की जाली, पुआल, घास, पाइप, मोटर और चार्जर का उपयोग करके एक एयर कूलर बनाया।
ये सभी उपकरण बेकार सामग्री से बनाए गए हैं। वेस्ट से लेकर सस्टेनेबल और साइंस के प्रयोग में मनपा स्कूल नंबर-4 के छात्रों ने पढ़ाई के साथ हुनर ​​दिखाने के लिए मनपा आयुक्त ने सभी छात्रों को बधाई दी और सभी छात्रों से विभिन्न विज्ञान प्रदर्शनियों और विज्ञान प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अपील की। मनपा आयुक्त व प्रशासक ने कहा कि विज्ञान प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए आवश्यक वस्तुओं की खरीद, खर्च आदि में मनपा का पूरा सहयोग मिलेगा।