
ठाणे : ठाणे के कलवा परिसर में दारु पीने के लिए आरोपी ने पैसे की मांग की। लेकिन फरियादी ने पैसे देने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर खुन्नस में आरोपी ने फरियादी के ऊपर प्राणघातक हमला किया। इस हमले को लेकर कलवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। फरियादी मनोज महादेव मालुसरे, (24) ने आरोपी साहिल उर्फ संकेत दत्तु सातपुते (24) पर जानलेवा हमला किया। फरियादी मालूसरे का कहना है कि आरोपी ने दारु पीने के लिए उनसे पैसे की मांग की थी । अब स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मनोज महादेव मालुसरे (24) और आरोपी साहिल उर्फ संकेत दत्तु सातपुते (24) दोनों कलवा के विठोबा परिसर का निवासी बताया गया है। कहा गया है कि प्राणघातक शस्त्र से मालुसरे पर हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे कलवा के छत्रपति शिवाजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। स्थानीय पुलिस का कहना है कि आरोपी साहिल उर्फ संकेत को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।