spot_img

Dehradun : उत्तराखंड में ऊंची पहाडियों पर बर्फबारी, निचले इलाकों में बारिश होने से ठंड लौटी

देहरादून : उत्तराखंड में ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी तथा निचले इलाकों में ओलावृष्टि और बारिश के कारण पारा गिरने से राज्य में ठंड लौट आयी है।

प्रदेश में बदरीनाथ, केदारनाथ, औली, गंगोत्री, यमुनोत्री, मुनस्यारी और धारचूला की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फ गिरी जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई। कई स्थानों पर ओले भी गिरे।

देहरादून में शुक्रवार देर शाम से शुरू हुई बारिश शनिवार को भी रूक—रूक कर होती रही जिससे दिन का अधिकतम तापमान पांच डिग्री गिरकर 24 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

मौसम में आए इस बदलाव के चलते प्रदेश के अन्य इलाकों में भी पारा नीचे आ गया है और सर्दी लौट आयी हैं। लोगों ने फिर से गर्म कपड़े फिर निकाल लिए है।

हालांकि, बेमौसम बर्फबारी से सेब, आडू़ आदि की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। चंपावत में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश और कहीं—कहीं ओले गिरने से फसलों को नुकसान हुआ है।

मौसम विभाग ने अगले एक—दो दिन मौसम ऐसा ही बने रहने का अनुमान जताया है।

Vikarabad : अंतरजातीय विवाह का विरोध करने पर माता-पिता की हत्या

विकाराबाद : (Vikarabad) तेलंगाना के विकाराबाद (Vikarabad district of Telangana) जिले में 23 वर्षीय एक युवती को अपने माता-पिता की कथित रूप से हत्या...

Explore our articles