Jind : जींद में स्पा सेंटर की आड़ में हो रही वेश्यावृत्ति का पर्दाफाश; दो महिलाओं सहित पांच लोग गिरफ्तार

0
140

जींद : जींद पुलिस ने सफीदों रोड पर स्पा सेंटर की आड़ में हो रही वेश्यावृत्ति का पर्दाफाश करते हुए बृहस्पतिवार को दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

सिविल लाइन थाने के प्रभारी सोमबीर ढाका ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सफीदों रोड पर स्थित एक स्पा सेंटर में वेश्यावृत्ति हो रही है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने वहां छापा मारा और स्पा सेंटर के संचालक और दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी ढाका ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पांचों लोगों के खिलाफ संबंधित कानून की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।