New Delhi: उत्तर-पश्चिम दिल्ली की एक फैक्टरी में लगी आग, एक दमकल कर्मी घायल

0
237
New Delhi

नयी दिल्ली:(New Delhi) उत्तर-पश्चिम दिल्ली के वजीरपुर इलाके (Wazirpur area of North-West Delhi) में प्लास्टिक उत्पादों की एक फैक्टरी में बुधवार देर रात आग लग गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना बुधवार रात 10 बजकर 40 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की 12 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया।

अधिकारियों के मुताबिक, आग पर काबू पाने की कोशिश के दौरान दमकल विभाग का एक कर्मी घायल हो गया।

दमकल विभाग के अनुसार, आग पर बृहस्पतिवार सुबह छह बजकर 35 मिनट पर काबू पाया गया। फैक्टरी में पानी का छिड़काव जारी है।