spot_img

Mumbai: मुंबई के फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लगी, कोई हताहत नहीं

Mumbai

मुंबई:(Mumbai) मुंबई के जोगेश्वरी इलाके (Jogeshwari area of Mumbai) में स्थित एक फर्नीचर गोदाम में सोमवार को सुबह भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल अधिकारियों के मुताबिक, जोगेश्वरी इलाके में रिलीफ रोड पर स्थित घास परिसर में सुबह 11 बजे के बाद आग लगी।

अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही कम से कम 12 दमकल गाड़ियां, छह जंबो टैंकर, एंबुलेंस और वरिष्ठ दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, एक अधिकारी ने बताया, “आग फर्नीचर बाजार तक ही सीमित रही।” अधिकारी के मुताबिक, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

Mumbai : वसई-विरार मनपा में बहुजन विकास आघाडी को बहुमत

मुंबई : (Mumbai) वसई-विरार शहर महानगरपालिका (वीवीसीएमसी) चुनाव के नतीजों (Vasai-Virar City Municipal Corporation) में एक बार फिर लोकनेता हितेंद्र ठाकुर का वर्चस्व देखने...

Explore our articles