spot_img

Beirut: इजराइल ने सीरिया के एक पश्चिमी शहर पर मिसाइल दागीं : सीरियाई सरकारी मीडिया

Beirut

बेरूत: (Beirut) इजराइली प्रक्षेपास्त्रों (israeli missiles)ने रविवार को सीरिया के एक पश्चिमी शहर को निशाना बनाया, जिसमें तीन सीरियाई सैनिक घायल हो गए।

सीरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘सना’ ने एक सैन्य सूत्र के हवाले से कहा कि मिसाइल हामा प्रांत के मसयफ में दागी गईं।

सीरियाई वायु रक्षा बलों ने उनमें से कई मिसाइल को नष्ट कर दिया। अभी किसी की मौत नहीं हुई है। सना से मिली तस्वीरों के अनुसार, मिसाइल खेत में गिरी होगीं। इजराइल ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

इजराइल कहता है कि वह ईरान&समर्थित मिलिशिया खासतौर से लेबनान के आतंकवादी समूह हिज्बुल्ला को निशाना बनाता है। हिज्बुल्ला के लड़ाके सीरिया में तैनात हैं और वे सीरियाई राष्ट्रपति बशर असद की सरकार की सेना की ओर से लड़ रहे हैं।

Asansol : आरपीएफ कर्मचारी ने ड्यूटी के दौरान रेलवे ट्रैक पर की आत्महत्या

आसनसोल : (Asansol) पानागढ़ स्टेशन पास (Panagarh station) आरपीएफ के एक जवान ने ड्यूटी के दौरान रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर लिया। यह घटना...

Explore our articles