spot_img

New Delhi : एयर इंडिया के कुल 1,825 पायलटों में 15 फीसदी महिलाएं

New Delhi: Out of total 1,825 pilots of Air India, 15 percent are women.

नई दिल्ली: (New Delhi) एयर इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसके 1,825 पायलटों में 15 प्रतिशत महिला पायलट हैं। इसके साथ ही यह महिला पायलटों की संख्या के लिहाज से सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया ने 90 से अधिक ऐसी उड़ानों का संचालन कर रही है, जिसमें चालक दल के सभी सदस्य महिलाएं हैं। एक बयान में कहा गया कि इन उड़ानों का संचालन एक मार्च के बाद से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर किया जा रहा है। बयान में आगे कहा गया, ‘पूरी तरह महिला चालक दल वाली सभी 90 उड़ानों में एयर इंडिया घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर 40 उड़ानों का संचालन कर रही है। दूसरी ओर एआई एक्सप्रेस 10 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और एयरएशिया 40 से अधिक घरेलू उड़ानों का संचालन कर रही है। एयरलाइंस ने बयान में कहा कि एयर इंडिया के कर्मचारियों में 40 प्रतिशत से अधिक महिलाएं हैं।

भारत में दुनिया में सबसे ज्यादा व्यावसायिक महिला पायलट
इसके 1,825 पायलटों में 275 महिलाएं हैं, जो चालक दल की क्षमता का 15 प्रतिशत है। एयर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने कहा कि भारत में दुनिया में सबसे ज्यादा व्यावसायिक महिला पायलट हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें एयर इंडिया में हमारे साथ काम कर रहीं महिला कर्मचारियों पर गर्व है। हम उनमें से प्रत्येक को यह संदेश देने के लिए धन्यवाद देते हैं कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती हैं।’

Vikarabad : अंतरजातीय विवाह का विरोध करने पर माता-पिता की हत्या

विकाराबाद : (Vikarabad) तेलंगाना के विकाराबाद (Vikarabad district of Telangana) जिले में 23 वर्षीय एक युवती को अपने माता-पिता की कथित रूप से हत्या...

Explore our articles