spot_img

Barabanki : बाराबंकी में कार की टक्कर में 4 किशोरों की मौत

Barabanki: 4 teenagers killed in car collision in Barabanki

इटावा में नशे में धुत कार सवार ने चार को रौंदा; भीड़ ने फूंकी कार
बाराबंकी : (Barabanki)
बाराबंकी में बुधवार सुबह बेकाबू कार ने 4 किशोरों को टक्कर मार दी। हादसे में चारों की मौत हो गई। उधर इटावा में होलिका दहन के लिए जुटी भीड़ को तेज रफ्तार वर्ना कार ने टक्कर मार दी। हादसे में चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद ​​​​​गुस्साई भीड़ ने कार को फूंक दिया।​​​​​​

बाराबंकी बदोसरांय क्षेत्र के रहने वाले सुबह चार किशोर नमाज पढ़कर लौट रहे थे। रोड पार करते वक्त उनको एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बच्चे उछलकर 10 फीट दूर गिरे। 3 बच्चों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। घटना के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस कार नंबर के आधार पर उसका पता लगा रही है। हादसा कोतवाली बदोसराय के जय हिंद स्कूल के पास सुबह 6 बजे हुआ।पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चों के नाम मो. खालिद (14), मो. शाह (14), मो. रेहान (14) और मो. रईस (18) है। यह सभी एक ही मोहल्ले में रहते हैं। बुधवार को सुबह नमाज पढ़ने गए थे। वापस लौटते वक्त हादसा हुआ।

सभी को सिरौली गौसपुर के अस्पताल ले गए
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कार में तोड़फोड़ दी। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सभी को सिरौली गौसपुर के अस्पताल ले गए। वहां 3 को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जबकि रईस को रेफर किया गया। उसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई। चारों की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।पुलिस उपाधीक्षक रामनगर प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज की पुलिस संयुक्त चिकित्सालय में है। उधर घटना के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार कार भी बदोसराय कस्बे की है। तहरीर मिलने पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा लिखा जाएगा।

Explore our articles