spot_img

Pratapgarh : लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर बड़ा हादसा, दो कारों की टक्कर

Pratapgarh: Big accident on Lucknow-Prayagraj highway, two cars collide

दंपती और बेटे की मौत, मासूम समेत दो घायल
प्रतापगढ़: (Pratapgarh)
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है। हाईवे पर दो कारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दंपती और बेटे की मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर मानिकपुर थाना इलाके के रहमत अली का पुरवा गांव के पास बुधवार की सुबह दो कारों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। कार सवार प्रयागराज के जार्जटाउन के रहने वाले राहुल श्रीवास्तव (35) उनकी पत्नी प्राची श्रीवास्तव (30) बेटे अर्शदीप (10) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन साल की बेटी आवया और दूसरी कार सवार प्रयागराज जार्जटाउन के राजेश श्रीवास्तव घायल हो गए।

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार
सभी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Explore our articles