
नयी दिल्ली : वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया (एचएमआई) ने 1.5 टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन के साथ स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) अल्कजार को मंगलवार को पेश किया। इसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 16.74 लाख रुपये से 20.25 लाख रुपये के बीच है।
यह संस्करण छह-स्पीड मैनुअल और सात-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है।
एचएमआई ने बयान में कहा, ‘‘अल्कजार आरडीई अनुकूल 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ भी उपलब्ध होगा।’


