spot_img

NEW DELHI : अन्य कैदी की भांति सिसोदिया को जेल नियमावली के अनुसार मूलभूत चीजें दी गयी: तिहाड़ जेल प्रशासन

नयी दिल्ली : दिल्ली के आबकारी घोटाले के आरोपी पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में वरिष्ठ नागरिकों वाली कोठरी में रखा गया है और जेल नियमावली के अनुसार अन्य कैदी की भांति उन्हें मूलभूत चीजें दी जा रही हैं एवं खाना दिया जा रहा है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सिसोदिया को सोमवार को इस जेल में लाया गया था। उससे कुछ ही देर पहले सीबीआई की एक अदालत ने उन्हें इस मामले में 14 दिनों के लिए 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

अधिकारियों ने बताया कि सिसोदिया की कोठरी तिहाड़ जेल नंबर एक में है और यह एक व्यक्ति के लिए है जो बुजुर्ग हो।

एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात को जेल नियमावली के अनुसार उन्हें कंबल, साबुन, टूथपेस्ट, ब्रश आदि दिये गये तथा खाने में उन्हें चावल, रोटी, दाल एवं अन्य चीजें दी गयीं।

अधिकारियों ने कहा कि हर जेल में एक पुस्तकालय होता है और हर कैदी उसका सदस्य होता है। उनका कहना था कि जो कोई पुस्तक लेना चाहता है वह उसे वहां से ले सकता है।

अधिकारियों ने बताया कि सिसोदिया को उनकी कोठरी में भेजे जाने से पहले उनका मेडिकल परीक्षण किया गया था।

अदालत ने सिसोदिया को अपने साथ भगवद गीता, चश्मे और दवाइयां जेल में ले जाने की अनुमति दी है। अदालत ने तिहाड़ जेल प्रशासन को विपसना ध्यान लगाने के उनके अनुरोध पर विचार करने का निर्देश दिया था।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अब निरस्त की जा चुकी दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 को तैयार करने एवं इसके क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार को लेकर पिछले सप्ताह सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।

Mumbai : गौतम बुद्ध की भाईचारे की भावना संविधान के दिल में है : मुख्यमंत्री

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis) ने गणतंत्र दिवस के पर्व पर सोमवार को मुंबई में कहा...

Explore our articles