
पणजी: (Panaji) गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार को बताया कि उनकी सरकार राज्य के सभी औषधालयों में जन औषधि काउंटर को अनिवार्य बनाएगी ताकि उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता समाज के हर वर्ग के लिए सुनिश्चित की जा सके। मंत्री ने जन औषधि दिवस के अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस संबंध में 48 घंटे के भीतर एक परिपत्र जारी करेगा।
राणे ने ट्वीट किया, ‘‘जन औषधि दिवस पर, हमने गोवा राज्य के सभी औषधालयों में जन औषधि काउंटर लगाने का सामूहिक निर्णय लिया है। हम इसे सख्ती से लागू करेंगे। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य गुणवत्ता वाली दवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना है।’’