
नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा मंत्री जैसन क्लेयर ने बुधवार को कहा कि 2035 तक दुनिया में हर चार में से एक व्यक्ति भारतीय विश्वविद्यालयों से स्नातक होगा।
तीन मार्च तक की भारत यात्रा पर आए ऑस्ट्रेलियाई मंत्री ने दिल्ली विश्वविद्यालय के वेंकटेश्वर कॉलेज और दिल्ली छावनी में एक केंद्रीय विद्यालय का दौरा किया।
उन्होंने कहा, “दिल्ली विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने वाले अनेक ऑस्ट्रेलियाई अब दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं। पचास साल पहले हम जो थे उससे ऑस्ट्रेलिया आज एक अलग देश है और यह शिक्षा के कारण है तथा भारत भी एक अलग देश बनेगा।”
मंत्री ने कहा, “इसका मतलब यह हो सकता है कि 2035 तक नयी शिक्षा नीति के कारण दुनिया भर में चार में से एक व्यक्ति भारत के किसी न किसी विश्वविद्यालय से स्नातक होगा।”
क्लेयर ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने वोलोंगोंग, मैक्वेरी और मेलबर्न विश्वविद्यालयों सहित विभिन्न ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
उन्होंने कहा, “कल 10 नये एमओयू पर हस्ताक्षर किये जाएंगे। इस तरह के शैक्षिक एमओयू दोनों देशों के बीच पहला कदम है, जिससे व्यावसायिकता की पारस्परिक मान्यता के लिए एक तंत्र स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त होगा।”