spot_img
Homecrime newsVASAI : देशी कट्टा, कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

VASAI : देशी कट्टा, कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

वसई : नालासोपारा स्थित ओम साई पैलेस बार के पास अवैध हथियार बेचने के लिए आया आरोपी पृथ्वीराज कुंदन प्रसाद भारती की जब पुलिस ने तलाशी ली, तो उसके पास से देशी कट्टा व कारतूस, 1 रामपुरी चाकू मिला उसके बाद पुलिस ने इन हथियारों सहित मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया और पुलिस ने अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस निरीक्षक शाहूराज रणवारे को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति देशी कट्टा व कारतूस, 1 रामपुरी चाकू बेचने के लिए नालासोपारा में आने वाला है। इस सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम गठित कर आरोपी के आने का इंतजार कर रही थी। तभी एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता है, जब उसकी की तलासी ली गई तो उसके पास से देशी कट्टा व कारतूस मिला। आरोपी पृथ्वीराज कुंदन प्रसाद भारती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उक्त कार्यवाही पुलिस उपायुक्त (अपराध) अविनाश अंबुरे, पुलिस आयुक्त (अपराध) अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में की गई। शाहूराज रणवारे, सागर शिंदे, सुहास कांबले, चंदन मोरे, महेश पगधरे, सचिन पाटिल, जगदीश गोवारी, रमेश एल्डर, सुधीर नारले, दादा अदके, प्रशांत कुमार ठाकुर ने की।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर