spot_img

MUMBAI: बजट से पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने लगाई छलांग, निफ्टी भी चढ़ा

मुंबई: (MUMBAI) नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government’s) के अंतिम पूर्ण बजट से पहले बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में जोरदार उछाल आया। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 516.97 अंक की बढ़त के साथ 60,066.87 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 153.15 अंक चढ़कर 17,815.30 अंक पर था।

सेंसेक्स के शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टाइटन और एनटीपीसी शुरुआती कारोबार में बढ़त वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। वहीं आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और लार्सन एंड टुब्रो में गिरावट थी।

अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में था।

पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को सेंसेक्स उतार-चढ़ाव से भरे कारोबार में 49.49 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,549.90 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 13.20 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,662.15 अंक पर बंद हुआ था।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 फीसदी गिरकर 84.49 डॉलर प्रति बैरल पर था।

शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 5,439.64 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Mumbai : महाराष्ट्र के नासिक सड़क हादसे में मृतकों की हुई शिनाख्त

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र के नासिक जिले (Nashik district of Maharashtra) में सोमवार को सुबह हुए सड़क हादसे में सभी मृतकों की शिनाख्त हो...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles