नयी दिल्ली:(New Delhi) राष्ट्रीय राजधानी (national capital) में बुधवार को सुबह हवाएं चलने के साथ ही न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सामान्य तापमान है।
वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 156 दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहा।
मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में तेज हवाएं चलने के साथ ही अधिकतम तापमान के 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।


