
भिवंडी : भिवंडी निजामपुर शहर नगर पालिका प्रशासन ने अभय योजना के तहत बकाएदारों के संपत्ति कर में 100 प्रतिशत ब्याज माफी दी है । प्रशासक एवं मना आयुक्त विजयकुमार म्हसाल ने नागरिकों से इस ब्याज माफी योजना का लाभ लेने की अपील की है । इसके साथ ही अगर इस योजना के तहत बकाएदार अपने कर बकाए का भुगतान नहीं करते है तो उनकी संपत्तियों को सील कर नीलाम कर दिया जाएगा। इसके तहत सहायक आयुक्त सुदाम जाधव, कार्यालय अधीक्षक मकसूद शेख, कर निरीक्षक रवींद्र वारघड़े, विभाग समिति क्रमांक 1 वसूली लिपिक चंद्रकांत भोईर आदि ने पोगांव स्थित मकान नंबर 127/जी पर कार्रवाई कर 24 लाख 26 हजार 25 रुपये बकाया वसूल किया है । मनपा की निरंतर कार्रवाई से बकाएदारों में हड़कंप मच गया है।


