
मुंबई : वेस्टर्न रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए और यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए वेस्टर्न रेलवे ने ट्रेन संख्या 04712/04711 बांद्रा टर्मिनस – बीकानेर स्पेशल ट्रेन (विशेष किराए पर) के फेरे को विस्तारित किया गया हैं। वेस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन नंबर 04712/04711 बांद्रा टर्मिनस – बीकानेर स्पेशल (16 फेरे)।ट्रेन नंबर 04712 बांद्रा टर्मिनस – बीकानेर स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक रविवार को 19.25 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 00.05 बजे बीकानेर जंक्शन पहुंचेगी। इस ट्रेन को अब 26 मार्च, 2023 तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04711 बीकानेर – बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक शनिवार को बीकानेर से 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन को अब 25 मार्च, 2023 तक विस्तारित किया गया है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, रींगस, सीकर, लछमन गढ़ सीकर, फतेहपुर शेखावाटी, चूरू, रतनगढ़, राजलदेसर और श्री डूंगरगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।


