
भिवंडी : वंजारपट्टी नाका से लेकर अंजुरफाटा तक एवं ठाणे रोड,कल्याण सहित शहर की विभिन्न सड़कों पर हो रहे यातायात जाम की समस्या से नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर में दिनों दिन बढ़ रही यातायात जाम की समस्या को हल करने के लिए शिवसेना ठाकरे गट के भिवंडी शहर प्रमुख प्रसाद पाटील के नेतृत्व में शिवसैनिकों का एक शिष्टमंडल ठाणे ट्राफिक के डीसीपी डॉ. विनयकुमार राठौर से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन दिया। शिष्टमंडल ने डीसीपी ट्राफिक से शहर में बढ़ रही यातायात जाम की समस्या से नागरिकों को निजात दिलाने की मांग की।प्रसाद पाटील ने आरोप लगाते हुए कहा कि भिवंडी में तीन विधायक एवं सांसद जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री होने के बावजूद शहर की यातायात जाम की समस्या से नागरिकों को छुटकारा दिलाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा था, जिसके कारण शहर के नागरिकों सहित वाहन चालकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एक शिवसैनिक होने के कारण डीसीपी ट्राफिक से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया।
डीसीपी ट्राफिक के समक्ष एक नक्शा किया प्रस्तुत
शहर के नागरिकों को यातायात जाम की समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने बताया कि यातायात जाम से निजात पाने के लिए किए जाने वाले उपाय योजना के लिए डीसीपी ट्राफिक के समक्ष एक नक्शा रखकर प्रस्तुत किया गया। जिस पर चर्चा करने के बाद डीसीपी राठौर ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया है कि वह यातायात जाम की समस्या के निराकरण के लिए जल्द ही भिवंडी शहर में एक बैठक का आयोजन करेंगे| जिससे शहर के नागरिकों को यातायात जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे निश्चित तौर पर शहर में यातायात जाम की समस्या से नागरिकों को छुटकारा मिलेगा। समाज सेवक परमेश्वर अंभोरे सहित शिवसेना के इस शिष्टमंडल में भिवंडी पूर्व विभाग के सचिव गोकुल कदम,उप शहर प्रमुख राकेश मोरे,रिक्शा यूनियन अध्यक्ष मेहबूब फुलारे,विभाग प्रमुख स्वप्निल जोशी,अर्जुन सालुंखे,रईस मोमिन,नूर सैय्यद सहित अन्य शिवसैनिक शामिल थे।
यातायात जाम समस्या हल करने का सुझाव:
-वाड़ा की तरफ से एवं राजनोली नाका की तरफ से शहर में बड़े वाहन आते हैं। यात्री वाहनों को छोड़कर बड़े एवं भारी वाहनों का दिन के दौरान शहर में प्रवेश बंद कर देना चाहिए।
- यातायात जाम की समस्या हल करने के लिए शहर में फ्लाई ओवर बनाया गया था। लेकिन फ्लाई ओवर से बड़े वाहनों का आवागमन बंद है।
- बड़े वाहनों के लिए फ्लाई ओवर को खोलना चाहिए।
-ट्राफिक कंट्रोल करने के लिए ट्राफिक पुलिस की संख्या काफी कम है जिसे बढाया जाना चाहिए।
-शहर में जगह जगह सिग्नल लगाया गया है,लेकिन सिग्नल बंद चल रहा है। जिसका उपयोग नही हो रहा है।


