ULHASNAGAR : उल्हासनगर में शिक्षक मतदान चुनाव संपन्न भाजपा उम्मीदवार की जीत

0
233

आनंद शुक्ला

उल्हासनगर : उल्हासनगर में कोकण विभाग शिक्षक मतदार संघ का चुनाव संपन्न हुआ इस चुनाव में शिक्षकों ने ज्यादातर हिस्सा लिया और अपना मतदान किया भाजपा पार्टी के उम्मीदवार ज्ञानेश्वर मातृत्व म्हात्रे थे और महा विकास आघाडी पार्टी के बालाराम पाटिल थे चुनाव संपन्न हो जाने के बाद दोनों पक्ष अपने उम्मीदवारों का जीत का दावा कर रहे हैं उल्हासनगर शहर में 680 शिक्षक मतदाता है उनमें से 592 शिक्षकों ने अपना मतदान किया है उल्हासनगर शहर में 87 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि अंबरनाथ शहर में 1912 शिक्षक है और उनमें से 1746 शिक्षकों ने अपना मतदान किया है और कुल मिलाकर अंबरनाथ शहर में 91% मतदान हुआ है । भाजपा पार्टी की तरफ से कोकण विभाग में शिक्षक मतदार संघ का प्रचार की जिम्मेदारी मंत्री रविंद्र चौहान संभाल रहे थे। उल्हासनगर में उल्हासनगर बालासाहेब शिवसेना पार्टी के प्रमुख राजेंद्र सिंह भुल्लर, भाजपा विधायक कुमार अयलानी, भाजपा नेता महेश सुखरामनी, राजेश वधारिया सहित अन्य कई और नेता ज्ञानेश्वर म्हात्रे के पक्ष में चुनाव मतदान केंद्र के बाहर डटे हुए थे ताकि म्हात्रे को ज्यादा वोट मिल सके। जबकि उल्हासनगर में महा आघडी के उम्मीदवार बाला राम पाटिल के पक्ष में राष्ट्रवादी पार्टी की अध्यक्ष पंचम कालानी, उनके पति ओमी कालानी, उद्धव गट पार्टी के पदाधिकारी लगे हुए थे। कुल मिलाकर उल्हासनगर में शिक्षक मतदार संघ का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ जानकारों का कहना है कि इस चुनाव में ज्ञानेश्वर म्हात्रे बाजी मार ले जाएंगे और वह विजई घोषित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here