दीमापुर: (DIMAPUR) जनता दल (यूनाइटेड) ने 27 फरवरी को होने जा रहे नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने पहले उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।पार्टी के प्रदेश महासचिव कितोहो एस रोतोखा चुमौकेडेमिया जिले में घासपानी-2 सीट से चुनाव लड़ेंगे।रविवार को इस मौके पर जद(यू) अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा था कि चुनाव में ‘पर्याप्त समर्थन’ मिलने पर पार्टी, नगा राजनीतिक समाधान लागू करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाएगी।सिंह ने कहा कि पार्टी नगालैंड चुनाव लड़ेगी, क्योंकि वह लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में यकीन रखती है।सिंह ने कहा, ‘‘पार्टी के सत्ता में आने पर वह नगा समाधान लागू करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाएगी।’’
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 2018 का राज्य विधानसभा चुनाव ‘समाधान के लिए चुनाव’ के वादे के साथ लड़ा था, लेकिन अगले चुनाव की घोषणा हो जाने के बाद भी नगा राजनीतिक मुद्दे का हल नहीं किया जा सका है।रोतोखा सीट के लिए जद(यू) उम्मीदवार की घोषणा करते हुए पार्टी के प्रदेश प्रमुख एनएसएन लोथा ने कहा कि इस बार पार्टी के उम्मीदवारों की संख्या उनके चुनाव जीतने की संभावना पर निर्भर करेगी।


