भुवनेश्वर: (Bhubaneswar) ओड़िशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की मौत के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्वास्थ्य विभाग, कैबिनेट मंत्री निरंजन पुजारी को आवंटित कर दिया है। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी।मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल की मंजूरी के बाद मख्यमंत्री ने वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री निरंजन पुजारी से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार लेने को कहा है।ओड़िशा के ब्रजराजनगर शहर में एक सहायक उप निरीक्षक ने दास (60) को गोली मार दी थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गयी । पुलिसकर्मी के बारे में माना जा रहा है कि वह मानसिक रूप से बीमार है।मंत्री के पास मई 2019 से स्वास्थ्य विभाग था।


