
भायंदर : मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय के जनसंपर्क अधिकारी विशाल दायगोंडे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मुंबई स्थित शिवाजी पार्क में रविवार को आयोजित लव जिहाद और धर्मांतरण विरोधी कानून को लेकर हिंदू धर्म रक्षा विराट मोर्चा में शामिल होकर लौंटे बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने भायंदर स्थित मेक्सेस मॉल में पठान फिल्स का विरोध करते हुए, वहां पर लगे पोस्टर की तोड़फोड़ की। भायंदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मेक्सेस मॉल में तोड़फोड़ के आरोप में बजरंगदल के कार्यकर्ता अनिल निले और उनके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।


