
उल्हासनगर : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता मनोज शेलार को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी गई है। यह मामला उल्हासनगर पांच में गरमाता जा रहा है, इसके पहले भी मनोज शेलार के ऊपर जानलेवा हमला हो चुका है, जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके फेसबुक पर एक आदमी ने कमेंट करते हुए कहा है कि मैं तुमको ढूंढ लूंगा और तुमको मार दूंगा इस बात की जानकारी होने पर अपने पार्टी नेताओं के साथ मनोज शेलार स्थानीय हिल लाइन पुलिस स्टेशन पहुंचे और मामला दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
इस बारे में मनसे नेता मनोज शेलार ने कहा कि भू माफिया और ठेकेदारों के खिलाफ मैं आवाज उठाता रहता हूं, इसलिए मेरे खिलाफ यह षड्यंत्र रचा जा रहा है, इसके पहले भी मैंने विद्यार्थियों के हित के लिए मामला उठाया था, जिससे कुछ लोगों को तकलीफ हुई थी और उन्होंने मेरे ऊपर प्राणघातक हमला करवाया था, इसलिए ऐसी घटना दोबारा भी हो सकती है क्योंकि यह भू माफिया ठेकेदार किसी के नहीं हैं और यह भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे हैं, जिनके खिलाफ में आवाज उठाता रहूंगा। हालांकि मैंने हिल लाइन पुलिस स्टेशन में शिकायत की है और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है पुलिस पर मुझे पूरा भरोसा है कि वह मुझे न्याय देगी और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी।


