
नई दिल्ली : रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड का लक्ष्य इस कैलेंडर वर्ष के अंत तक अपने शुद्ध कर्ज को करीब 40 प्रतिशत कम कर 5,000 करोड़ रुपये पर लाने का है। मैक्रोटेक डेवलपर्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक अभिषेक लोढ़ा ने यह बात कही है। मुंबई की मैक्रोटेक डेवलपर्स लोढ़ा ब्रांड के तहत अपनी संपत्तियों का विपणन करती है।अभिषेक लोढ़ा ने पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में कहा कि भारत के आवासीय रियल एस्टेट बाजार का दीर्घावधि का वृद्धि परिदृश्य काफी मजबूत है। उन्होंने कहा कि बिक्री बुकिंग और नकदी प्रवाह इस वित्त वर्ष में अबतक बहुत मजबूत रहा है, जिसके परिणामस्वरूप दिसंबर तिमाही में कंपनी का कर्ज 753 करोड़ रुपये घटकर 8,042 करोड़ रुपये रह गया। लोढ़ा ने कहा, हम इस वित्त वर्ष के अंत तक कर्ज को 1,000 करोड़ रुपये घटाकर करीब 7,000 करोड़ रुपये करने की उम्मीद कर रहे हैं।’’ कंपनी की योजना हर तिमाही में कर्ज में 500-800 करोड़ रुपये की कमी लाने का है।


