शिलांग: (Shillong) कांग्रेस ने मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को यह जानकारी दी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष(President and MP Vincent H Pala) एवं सांसद विन्सेंट एच पाला ने बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने पांच उम्मीदवारों की अंतिम सूची को मंजूरी दे दी है।
उन्होंने बताया कि ये उम्मीदवार झनिका सियांगशाई (Khalihariyat), अर्बियांगकम खार सोहमत (Amalarem), चिरेंग पीटर आर मारक (Kharkutta), डॉ. ट्वेल के मारक (Resubelpara) और कार्ला आर संगमा (Rajabala) हैं। कांग्रेस ने 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा के लिए फरवरी के अंत में होने वाले चुनावों के वास्ते 25 जनवरी को 55 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।
पाला का नाम पहली सूची में था और वह पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले की सुतंगा-सैपुंग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंग। मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख सात फरवरी है। मतगणना दो मार्च को की जाएगी।


