spot_img

Shillong: कांग्रेस ने मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की

शिलांग: (Shillong) कांग्रेस ने मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को यह जानकारी दी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष(President and MP Vincent H Pala) एवं सांसद विन्सेंट एच पाला ने बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने पांच उम्मीदवारों की अंतिम सूची को मंजूरी दे दी है।

उन्होंने बताया कि ये उम्मीदवार झनिका सियांगशाई (Khalihariyat), अर्बियांगकम खार सोहमत (Amalarem), चिरेंग पीटर आर मारक (Kharkutta), डॉ. ट्वेल के मारक (Resubelpara) और कार्ला आर संगमा (Rajabala) हैं। कांग्रेस ने 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा के लिए फरवरी के अंत में होने वाले चुनावों के वास्ते 25 जनवरी को 55 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।

पाला का नाम पहली सूची में था और वह पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले की सुतंगा-सैपुंग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंग। मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख सात फरवरी है। मतगणना दो मार्च को की जाएगी।

Asansol : गैस टैंकर ट्रेलर में लगे कैप्सूल सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित

आसनसोल : (Asansol) गोपालपुर से पानागढ़ औद्योगिक क्षेत्र (from Gopalpur to the Panagarh industrial area) जाने वाले रास्ते में एक गैस टैंकर ट्रेलर में...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles