लखीमपुर खीरी:(Lakhimpur Kheri) उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के पनगी खुर्द गांव(Pangi Khurd village of Kotwali area of Lakhimpur Kheri district of Uttar Pradesh) में शनिवार रात हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर छह पर पहुंच गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि खीरी-बहराइच राजमार्ग पर शनिवार रात तेज रफ्तार से ट्रक चला रहे एक चालक ने वाहन पर संतुलन खो दिया और सड़क किनारे खड़ी भीड़ को कुचल दिया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
अधिकारियों के मुताबिक, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक पनगी खुर्द गांव निवासी रोहित कुमार (17) ने शनिवार देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि सड़क किनारे मौजूद भीड़ में अधिकांश पनगी खुर्द गांव के रहने वाले लोग शामिल थे, जो एक कार और स्कूटी के बीच मामूली टक्कर के बाद वहां एकत्रित हुए थे।
खीरी के जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मौके पर मारे गए लोगों की पहचान करण कुमार (14), पारस (85), रिजवान (16), करुणेश वर्मा (35) और वीरेंद्र कुमार वर्मा (50) के रूप में की गई है। सिंह ने कहा कि घायलों में रोहित कुमार, जगत पाल और अर्चना की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। इनमें से रोहित की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।


