spot_img

PRAYAGRAJ : अचला सप्तमी पर लगाई डुबकी, गंगा मइया से मांगा आशीष

आलोक गुप्ता
प्रयागराज : माघ मेले की अचला सप्तमी को भी स्नान करने वालों की भारी भीड़ मेला क्षेत्र में देखने को मिली। मुख्य स्नान पर्वों की ही तरह माघ मेला प्रशासन के द्वारा आज के स्नान पर्व के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। सुबह से विभिन्न घाटों पर स्नान-ध्यान शुरू हुआ, जो दोपहर बाद तक जारी रहा। स्नान के पश्चात श्रद्धालुओं ने गंगा मइया की आराधना की और कुशलता का आशीष मांगा।
अचला सप्तमी के मौके पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के जनपदवासियों की ज्यादा भीड़ देखने को मिली। लोगों ने गंगा स्नान के पश्चात हनुमान मंदिर, अलोपशंकरी देवी के दरबार में भी हाजिरी लगाई। स्नानार्थियों की भीड़ को सकुशल बाहर निकालने के लिए मेला पुलिस के साथ-साथ जिला अपराध निरोधक कमेटी के पदाधिकारी भी जगह-जगह तत्पर दिखे।
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
प्रयागराज. ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार की देर शाम का बताया जा रहा है। पूरामुफ्ती पुलिस ने आज शव का पंचनामा भरा और चीरघर भेजा। जानकारी के मुताबिक पूरामुफ्ती के बाकराबाद निवासी हरिश्चंद्र (44) खेती-किसानी कर परिवार की आजीविका चलाता था। शुक्रवार की शाम वह घर से बाहर निकला था, लेकिन लौटकर घर नहीं आया। बताया जाता है कि वह गांव के बगल से गुजरी दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर किसी ट्रेन की चपेट में आकर काल कवलित हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा शव देखे जाने पर घटना की जानकारी परिजनों को हुई। पुलिस ने शवको चीघर भेज दिया है।

Asansol : गैस टैंकर ट्रेलर में लगे कैप्सूल सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित

आसनसोल : (Asansol) गोपालपुर से पानागढ़ औद्योगिक क्षेत्र (from Gopalpur to the Panagarh industrial area) जाने वाले रास्ते में एक गैस टैंकर ट्रेलर में...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles