सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi) सेमराधनाथ कल्पवास क्षेत्र में गंगा स्नान के दौरान डूब रहे चार स्नानार्थियों की जान बचाने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। यह घटना शुक्रवार को गोपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पुरवा में गंगा स्नान के दौरान घटी थी। उक्त मामले की जानकारी होते ही सेमराधनाथ धाम कल्पवास क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए दो महिलाओं और दो किशोरियों की जान बचाई थी। स्नानार्थियों की जान बचाने में पुलिसकर्मियों के साथ एक स्थानीय युवक को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक 27 जनवरी को कोइरौना थाना क्षेत्र के सेमराधनाथ कल्पवास क्षेत्र के समीपवर्ती गांव ग्राम पुरवा (थाना गोपीगंज) के सामने गंगा नदी में स्थानीय लोग स्नान करने के लिए आए थे। बताया जाता है कि स्नान के दौरान चंद्रकला देवी (38) पत्नी धनराज, मधुबाला (40) पत्नी सभाजीत, गुड़िया (16) पुत्री धनराज और रंजना (17) पुत्री जिलाजीत गहरे पानी में जाने से डूबने लगीं।
इस की जानकारी होते ही कल्पवास क्षेत्र में मौजूद ड्यूटीरत पुलिसकर्मी कैलाश चौहान (फायरमैन), कपिल रस्तोगी (फायरमैन), हेड कांस्टेबल श्रीनिवास और रामबचन भागते हुए मौके पर पहुंचे और स्थानीय युवक अभिषेक यादव उर्फ मधुर (निवासी नगरह, थाना कोइरौना) के साथ अथक प्रयास कर चारों को सकुशल नदी की तेज धारा सेबाहर निकाला।
इस मामले की जानकारी ही स्थानीय लोगों को जानकारी हुई, मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, लोगों ने पुलिस की बहादुरी और सेवाभावना की सराहना की। पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस कर्मियों और स्थानीय युवक को सम्मानित करने की घोषणा की है।


