latestmaharashtraPOLITALKS Airoli : मुख्यमंत्री की उपस्थिति में नियंत्रित ब्लास्टिंग By India Ground Report - January 27, 2023 0 188 FacebookTwitterPinterestWhatsApp ऐरोली : नियंत्रित ब्लास्टिंग पद्धति से ऐरोली कटाई नाका रोड परियोजना के तहत पारसिक हिल्स में निर्माणाधीन लेफ्ट साइड टनल की अंतिम दिन की लाइटिंग की गई। परियोजना की बाईं ओर की सुरंग अब पूरी हो चुकी है और सुरंग को दोनों तरफ से खोल दिया गया है।