spot_img

MUMBAI : बहिष्कार संस्कृति से माहौल खराब होता है: अनुराग ठाकुर

मुंबई : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कुछ फिल्मों को निशाना बनाने वाली ‘बहिष्कार संस्कृति’ की निंदा की और कहा कि ऐसे समय में ऐसी घटनाएं माहौल को खराब करती हैं, जब भारत एक ‘सॉफ्ट पावर’ के रूप में अपना प्रभाव बढ़ाने को उत्सुक है।ठाकुर ने कहा कि अगर किसी को किसी फिल्म से कोई दिक्कत है तो उसे संबंधित सरकारी विभाग से बात करनी चाहिए जो मुद्दे को फिल्म निर्माताओं के साथ उठा सकता है।विभिन्न समूहों द्वारा फिल्मों के बहिष्कार के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ऐसे समय में जब भारत एक ‘सॉफ्ट पावर’ के रूप में अपना प्रभाव बढ़ाने को उत्सुक है, ऐसे समय में जब भारतीय फिल्में दुनिया के हर कोने में धूम मचा रही हैं, इस तरह की बातें माहौल को खराब करती हैं।
एक गाने को लेकर बहिष्कार का आह्वान
मंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जब बुधवार को रिलीज हुई शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान’ को उसके एक गाने को लेकर बहिष्कार का आह्वान किया जा रहा है।
अतीत में, अभिनेता अक्षय कुमार की ‘‘सम्राट पृथ्वीराज’’, आमिर खान की ‘‘लाल सिंह चड्ढा’’ और दीपिका पादुकोण की ‘‘पद्मावत’’ को बहिष्कार के आह्वान का सामना करना पड़ा है।ठाकुर ने कहा, ‘‘यदि किसी को (फिल्म को लेकर) कोई दिक्कत है, तो उन्हें संबंधित विभाग से बात करनी चाहिए, जो इसे निर्माता और निर्देशक के समक्ष उठाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि कभी-कभी माहौल खराब करने के लिए कुछ लोग पूरी तरह जानने से पहले ही उस पर टिप्पणी कर देते हैं। इससे दिक्कत होती है। ऐसा नहीं होना चाहिए।ठाकुर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए मुंबई में हैं, जिसमें आठ यूरेशियाई देशों के क्षेत्रीय समूह से 58 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। एससीओ पर्यवेक्षक देशों और संवाद साझेदारों ने फिल्म महोत्सव के गैर-प्रतिस्पर्धा वर्ग में प्रविष्टियां भेजी हैं।

Mumbai महाराष्ट्र के नासिक में दो वाहनों की टक्कर में चार की मौत, 20 घायल

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र के नासिक जिले में मालेगांव-मनमाड हाइवे पर वराडे गांव (Varade village on the Malegaon-Manmad highway in Nashik district of Maharashtra)...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles