पनवेल : आयुक्त गणेश देशमुख ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण के दौरान कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के साथ हमारा एक भावनात्मक बंधन है, इसलिए हम यहां 26 जनवरी, 1 मई, 15 अगस्त को आते हैं। हम इस दिन आपका आभार व्यक्त कर सकते हैं। स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारी अनिल निकम ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विधायक प्रशांत ठाकुर, अनुमंडल पदाधिकारी राहुल मुंडके, उपायुक्त विठ्ठल डाके, उपायुक्त कैलास गावडे, सहायक आयुक्त डॉ. मौके पर वैभव विधाते, तहसीलदार विजय तालेकर, पूर्व नगर सभा नेता परेश ठाकुर, पूर्व प्रतिपक्ष नेता प्रीतम म्हात्रे, पूर्व नगरसेवक, नगर निगम के पदाधिकारी-कर्मचारी, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संघ के सदस्य व वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकार संघ की ओर से नगर निगम के हुतात्मा हिरवे गुरुजी जीवन शिक्षण मंदिर स्कूल को म्यूजिक सिस्टम भेंट किया गया।


