नयी दिल्ली: (New Delhi) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Union Home Minister Amit Shah ) ने बृहस्पतिवार को 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी और देश के लिए कुर्बानी देने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं और जवानों को नमन किया।
भारत आज 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नेतृत्व में नयी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हो रहा है।
शाह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘समस्त देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं व वीर जवानों को नमन करता हूं जिन्होंने देश को आजाद कराने, मजबूत बनाने व इसकी रक्षा करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया है।’’
शाह ने एक अन्य टवीट में देशवासियों को बसंत पंचमी की भी शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कहा, ‘‘विद्या, बुद्धि और विवेक की देवी मां सरस्वती आप सभी के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करें।’’